Corona Virus Prevention - कोरोना वायरस से कैसे बचे - AryansWorld Gyaan

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Translate

Thursday, January 30, 2020

Corona Virus Prevention - कोरोना वायरस से कैसे बचे

कोरोना वायरस (प्राण घातक ) जो चीन में तेजी से फैलता जा रहा है, जो भारत में भी आने का खतरा है, जो विश्व स्वास्थय संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगो से कुछ सावधानिया बरतने को कहा है:-


1. किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ ( कोल्ड ड्रिंक्स) आइस क्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचे।
2. किसी भी प्रकार का बंद डिब्बा भोजन, पुराना बर्फ का गोला, सील बंद दूध, तथा दूध से बनी हुई मिठाईया जो की 48 घंटे से पहले की बनी हो उसे नहीं खावे।

इन सभी चीज़ो का इस्तेमाल आज दिनांक 28/01/2020 से कम से कम 90 दिनों तक न करे।

विश्व स्वास्थय संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को साबुन या गरम पानी से धोये। खासते, छींकते वक़्त नाक और मुँह को किसी टिशू पेपर या रुमाल से ढके क्यूंकि ये वायरस छींक से भी फैलता है .

लोगो का मानना है। यहाँ रोग असल में चमगादड़ और साप में होता है, लेकिन चीन में चमगादड़ के सूप पीने की वजह से यहाँ मनुष्यों में फैला है।

छींकने और सम्पर्क में आने से फैल रहा है यहाँ खतरनाक वायरस।

कोरोमा वायरस के लक्षण

बुखार, सर्दी ,लगातार  छींक ,उल्टी ,थकान महसूस होना ,सर दुःखना


बचाव -

  • यात्रा करते वकत मास्क जरूर पहने।  
  • किसी भी जुखाम या सर्दी  से पीड़ित वयक्ति का तुरंत इलाज कराए 
  • साप और पक्षियो का सेवन बिलकुल न करे 
  • किसी व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद बिना धोए अपने  आँख को न छुये


कोरोमा वायरस से बचने के उपाय

महासुदर्शन घनवटी ,तुलसी  के  दस  पत्ते और दो काली मरीच का काढ़ा बनाकर रोज पीओ , किशमिश के दस दाने रात को पानी में भिगोकर सुबह के टाइम खाओ ,सर्दी जुखाम वाले व्यक्ति से दूर रहे ,किसी से हाथ न मिलाये  या तुरंत  हाथ धोये ,नींबू घर में रखे ,लोहबान ,धुप और कपूर जलाये।

No comments:

Post a Comment

If you have any query, please let me know

Popular Articles

Post Top Ad