क्या अपने अपना पैन कार्ड खो दिया है। या आपका वॉलेट्स चोरी हो गया है। तो कोई टेंशन नहीं, आज में आपको बताउगा के अपना खो हुआ पैन कार्ड कैसे वापिस पा सकते है।
स्टेप १:
स्टेप १:
UTIITSL
की वेबसाइट पे जाना है।
स्टेप २: फिर आपको निचे Reprint Pan Card का option मिले जायेगा। वह पे क्लिक करे।
स्टेप ३ : फिर अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्म तारिक में सिर्फ महीना साल डालना है। फिर कैप्चर कोड डाला कर सबमिट कर दे।
स्टेप ४: फिर आपको अपना डिटेल वेरीफाई करने को कहेगा और आपको पूछेगा के आपको OTP मोबाइल पे चाहिए या ईमेल पे,
स्टेप ५: फिर आपको एक चुनना है। उसपे OTP आएगा उसे फील करना है।
स्टेप ६: अब आपको अपने स्कीन पे पेमेंट का option आ जायेगा,
पेमेंट करने के बाद आपको receipt मिला जाएगी।
(आप का Pan आपके Pan card के Address पर पोस्ट के जरिये आ जाएगा, कुछ दिनों में)
No comments:
Post a Comment
If you have any query, please let me know